दिल्ली चुनाव: नौजवानों पर कितना चलेगा राष्ट्रवाद का कार्ड?

"पहली हर चीज़ खास होती है, सिनेमा हॉल मे देखी गई पहली फ़िल्म, पहली नौकरी, पहली सेलरी, पहला प्यार या फिर पहला वोट. हर पहली चीज़ को लेकर बहुत उत्साह होता है."


कालिंदी कॉलेज में पढ़ने वाली 18 साल की संस्कृति भारद्वाज से जब मैंने पूछा कि वो पहली बार वोट डालने को लेकर कैसा महसूस कर रही हैं तो उन्होंने ये जवाब दिया.


2014 में आई संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ विश्व के सबसे ज़्यादा युवा भारत में हैं. इनकी संख्या लगभग 3 करोड़ 56 लाख है. इसलिए देश में जो कुछ होता है उसका असर किसी न किसी तरीक़े से इस तबके पर पड़ता ही है.


और मामला देश में चुनावों का हो तो इस ख़ास वर्ग को लुभाने के लिए पार्टियां तमाम तरह के वादे करती है.


8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में वोट डालने वाले लोगों की संख्या लगभग 1.46 करोड़ है, जिनमें से क़रीब 2 लाख मतदाता वो हैं, जो पहली बार वोट डालें