अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रास्ते में एक खोखला हुआ पेड़ भी है। इसका तना 90 फीसदी खत्म हो चुका है। पेड़ गिरासू हालत में है। ताजमहल के पूर्वी गेट से बमुश्किल 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस पेड़ के खोखले हिस्से को पीकदान बना लिया है। पेड़ को गिरने से बचाने के लिए अब तक कोई उपाय नहीं किया गया है। मुख्य रास्ते से पेड़ खोखला नजर नहीं आता है लेकिन दुकानों की तरफ से देखने पर लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है। ट्रंप को होटल ओबेरॉय के सामने से द बीस्ट कार से उतरकर गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक ही जाना है।
सावधान बड़े रोड़े हैं डोनाल्ड ट्रंप की राह में