ताज के शहर में देशभर से जुटेंगे वास्तुविद, भवन निर्माण की नई तकनीक होगा मंथन

ताज, किला और सीकरी जैसे विश्व धरोहरों और वास्तुकला वाले स्मारकों के शहर में देशभर के 125 वास्तुविद आज से शुरू होने वाली दो दिनी नेशनल कान्फ्रेंस में जुटेंगे। होटल हॉलीडे इन में 23 और 24 नवंबर को आयोजित हो रही कान्फ्रेंस में भवन निर्माण से जुड़ी नई तकनीक और उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।


 

आगरा आर्किटेक्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा और उपाध्यक्ष यशवीर सिंह ने बताया कि पहले दिन आर्किटेक्ट रोमेश सपरा भारत में कामर्शियल आर्किटेक्चर के भविष्य पर व्याख्यान देंगे।

शाम को रियल इस्टेट में आर्किटेक्चर के भविष्य पर प्रभाव और वेल्थ फ्राम वेस्ट पर प्रजेंटेशन दिया जाएगा। दूसरे दिन कान्फ्रेंस में री-थिंकिंग हेरिटेज स्ट्रक्चर्स विषय पर पैनल डिस्कशन होगा, जिसमें प्रो. एससी हांडा भी होंगे।