माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा मंडल की ओर से आयोजित 65वीं माध्यमिक विद्यालयीय प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को जमकर चौके-छक्के बरसे। अंडर-14 बालक वर्ग और अंडर-19 बालिका वर्ग के मैच छह मैदानों पर खेले गए। आरबीएस इंटर कॉलेज मैदान में खेले गए अंडर-19 बालिका वर्ग मैच में आगरा ने वाराणसी को आठ विकेट से हराकर प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। आगरा की गेंदबाज ऋतु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।
अंडर-14 बालक वर्ग में आगरा, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, सहारनपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज, सैफई, आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर, कानपुर, वाराणसी की टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलकर अगले चक्र में प्रवेश किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्या, सहारनपुर गोरखपुर, अलीगढ़ और मुरादाबाद की टीमों के बीच मैच खेले गए।