ससुराल से दुधमुंही बच्ची को लेकर भाग गया पति, पत्नी ने देवर को किया घर में बंद

मथुरा के वृंदावन में पति-पत्नी के झगड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बांकेबिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र के किशोरपुरा में पति-पत्नी के विवाद ने आठ दिन की दुधमुहीं बच्ची को उसकी मां से अलग कर दिया।


 

 
इस मामले में पत्नी के मायके पहुंचा पति जब अपनी दुधमुंही बच्ची को लेकर भाग गया तो गुस्साई पत्नी और घरवालों ने पति के साथ आए देवर (छोटे भाई) को पकड़कर घर में बंद कर लिया। महिला ने बताया कि बच्ची को ले गए पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। 

किशोरपुरा निवासी काजल की ससुराल हरियाणा के वल्लभगढ़ में है। काजल ने बताया कि कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसे अक्सर मारता पीटता था। ससुरालीजन भी उसके साथ मारपीट करते थे।