रामलला की शिफ्टिंग कराएंगे काशी के 22 विद्वान, तेज हुईं तैयारियां

राममंदिर निर्माण को लेकर रामलला को अस्थाई भवन में विराजमान करने की तैयारी तेज हो गई है। दिल्ली से जल्द ही बुलेटप्रूफ कॉटेज आने की संभावना है। नए भवन व प्रस्थान से लेकर दर्शन मार्ग का भूमि शुद्धिकरण पूजन और नवरात्र में कलश स्थापना को लेकर ट्रस्ट ने प्रख्यात वैदिक विद्वानों को बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है।


20 मार्च से ही अनुष्ठानों का श्रीगणेश होगा। इस धार्मिक आयोजनों में काशी से 22 विद्वान अयोध्या पहुंच रहे हैं। उधर, रामनवमी पर राममंदिर की खुशी में उत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर है। 24 व 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पूजन में हिस्सा ले रहे हैं, इससे यहां के संत-धर्माचार्य बेहद उत्साहित हैं।

रामजन्मभूमि के गर्भगृह से मंदिर निर्माण शुरू करने व इसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का कार्यक्रम तय होने से अब विराजमान रामलला को अतिशीघ्र करीब ढाई सौ मीटर पूरब अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया जाना है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक इसके लिए 20 मार्च से ही परिसर में विशेष वैदिक विद्वान वैदिक मंत्रों के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू करेंगे और भगवान राम को 24 मार्च को नए स्थान पर स्थापित किया जाएगा। जहां रामलला की प्रथम पूजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसको लेकर इस बार रामनगरी के हर मठ-मंदिर में उत्सव की योजना है।