बिग बॉस खत्म होते ही सिद्धार्थ को मिली एक और कामयाबी, दूर-दूर तक नहीं आसिम रियाज

रियलिटी बिग बॉस के सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला हैं। वह शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स मेें से एक थे। बिग बॉस के घर में रहते हुए सिद्धार्थ शुक्ला अपने खेल और रणनीति की वजह से हमेशा सुर्खियां बटोरते रहे। इतना ही नहीं सिद्धार्थ के फैंस सोशल मीडिया पर उनका काफी सपोर्ट भी करते थे। दर्शकों और फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला का ट्विटर पर इतना सपोर्ट किया कि वह सबसे ज्यादा ट्वीट हासिल करने वाली शख्सियत बन गए हैं।