मैनपुरी छात्रा की मौत: ढाई महीने की विवेचना में सिर्फ 'कागजी' कार्रवाई, जानिए क्या थी प्रगति रिपोर्ट

नवोदय विद्यालय में छात्रा की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने जांच पर कम, पर्चे काटने पर ज्यादा ध्यान दिया। अगर जांच गंभीरता से की गई होती तो ढाई महीने में पुलिस मामले का खुलासा कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा सकती थी।


नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा की मौत के बाद परिजन हत्या करने का आरोप लगाते हुए पिता ने रिपोर्ट भी हत्या की धाराओं में दर्ज कराई। बेटी के साथ दुष्कर्म की भी संभावना जताई। वहीं दूसरी ओर पुलिस के आला अफसर मामला आत्महत्या का ही बताते रहे। विवेचना में जुटी भोगांव पुलिस की भी रफ्तार शुरू से ही सुस्त रही। यही वजह है कि पुलिस 16 सितंबर की सुबह हुई घटना का अब तक खुलासा नहीं कर सकी है।