अर्जुन के वीडियो को देखते ही मलाइका ने किया प्यार भरा कमेंट, अब तक देख चुके तीन लाख से ज्यादा लोग

र्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के पोस्ट पर अक्सर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कमेंट कर देती हैं। कई बार कमेंट ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। अर्जुन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो के वायरल होते ही मलाइका ने उस पर कमेंट कर दिया। मलाइका का यह कमेंट एक बार फिर  से सुर्खियां बटोर रहा है। खास बात है कि इस वीडियो को अब तक तीन लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।


अर्जुन ने इस बीटीएस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन भी लिखा। अर्जुन ने लिखा- 'मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है कि फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। मैंने इसे जनवरी में शूट करिया था जब हम लोगों ने नए साल के जश्न के बाद दोबारा शूटिंग शुरू की थी। यह शानदार सफर का आधा हिस्सा है। भाऊ का किरदार निभाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सिर्फ 48 घंटे बचे हैं।'