हरदोई के लालपुर में प्रेमिका से शादी करने के लिए रुपये जुटाने की चाहत में एक युवक ने मंगलवार की शाम को किसान के इकलौते बेटे का अपहरण कर लिया और रात में शोर मचाने पर गला दबाकर हत्या कर दी। उसका शव गड्डे में फेंककर पत्तियों से ढक दिया। छात्र के पिता ने युवक पर शक जताते हुए तहरीर दी तो पुलिस ने बुधवार की रात हत्यारोपी को गिरफ्तार करके शव बरामद किया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म के प्रयास की भी पुष्टि हुई है। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी रामप्रसाद किसान है। उसका इकलौता पुत्र प्रियांशू (सात साल) बंजरा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। रामप्रसाद ने बताया कि मंगलवार की शाम बेटा प्रियांशू रामनगर मजरा सैयापुर निवासी सुनील पुत्र रामअवतार के साथ घेरवा बाजार गया था।