कुंभ मेलाधिकारी ने प्लास्टिक को लेकर मारा छापा, टीम को देखते ही कैनियां लेकर गंगा में कूदा व्यापारी

हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र को चौपाटी बनाने पर कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के छापा मारने के बाद नगर आयुक्त उदय सिंह राणा ने हरकी पैड़ी क्षेत्र को क्लीन रखने के लिए कर एवं राजस्व अधीक्षक राहुल कैंथोला के नेतृत्व में नगर निगम की नौ सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम हर की पैड़ी क्षेत्र और गंगाघाटों पर प्लास्टिक कैनी, पॉलिथीन, थर्माकोल और प्लास्टिक से बनी सभी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तुओं को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।



मेलाधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को उसकी प्लास्टिक कैनियों को जब्त कराया था। इसके बाद बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त ने हरकी पैड़ी क्षेत्र को साफ रखने और पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम बनाई। नगर आयुक्त की ओर से गठित टीम को चेक करने के लिए सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश गुंज्याल को नियुक्त किया। इन दोनों अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को शाम के समय हरकी पैड़ी क्षेत्र के घाटों का औचक निरीक्षण किया। 


नगर आयुक्त के आदेश मिलते ही टीम ने हर की पैड़ी क्षेत्र में पहुंची तो वेंडरों में भगदड़ मच गई है। टीम ने प्लास्टिक की कैनियां और लंगर लगाने का सामान जब्त किया। घाटों पर अवैध रूप से फूल-प्रसाद बेचने वालों को खदेड़ा। प्लास्टिक की कैनी बेचने वाला एक वेंडर टीम को देखकर कैनियों के साथ शिव सेतु से गंगा में कूद गया और तीरथ होटल के सामने से बाहर निकला।