हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में देश के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। 17 साल की मनु 244.7 के जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ यह पदक जीता। अपने तीन साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में मनु का यह 26वां पदक है।
मनु के साथ ही एलावेनिल वेलारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में 250.8 स्कोर और दिव्यांश पंवार ने पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल में 250.1 स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। तीन गोल्ड के साथ अंक तालिका में भारत अब तक टॉप पर है।
पिता रामकिशन भाकर ने बताया कि मनु पिछले तीन साल से शूटिंग कर रही है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मनु 52 पदक जीत चुकी हैं। 26 पदक अंतरराष्ट्रीय और 26 पदक राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हासिल किए हैं। 2017 में मनु ने 15 मेडल जीते थे। इनमें 11 गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रांज था। 2018 में मनु ने 15 कैटेगरी के बजाय 10 कैटेगरी में ही हिस्सा लिया और सभी कैटेगरी में पदक प्राप्त किए। 2018 में मनु ने पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्राउंज मेडल हासिल किए।
रामकिशन भाकर ने बताया कि मनु ने शूटिंग करीब तीन साल पहले ही शुरू की थी। मनु ने पहली बार में ही निशाना टारगेट पर मारा था। शूटिंग से पहले मनु कराटे खेलती थी। करीब छह माह में ही मनु नेशनल कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत गई थीं। इससे भी पहले वह थांग ता की खिलाड़ी रही हैं और दो साल तक मनु ने थांग ता खेला। लेकिन कराटे और थांग ता खेलते समय मनु अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रही थी, इसलिए उसने शूटिंग को चुना था।