एक ही चौखट से उठी भाई की अर्थी और बहन की डोली, रात भर बेटे की मौत का गम दबा रस्में निभाता रहा पिता

कानपुर देहात में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक साथ भाई की अर्थी और बहन की डोली उठाई गई। भाई की मौत की बात को सीने में दबाए पिता रातभर शादी के रस्मो रिवाज निभाता रहा। इस बीच कई बार मां ने जब बेटे को नाम से पुकारा तो पिता की आंखों से निकला आंसू आंखों में ही सूख गया। सुबह जब बहन की डोली उठी इसके बाद पिता की आंखों से आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा।