पॉकेट मनी' बचाकर भारत में रोशन की बच्चों की दिवाली, स्कॉटलैंड से त्योहार मनाने आया परिवार

संस्कृति से ही संस्कार का जन्म होता है, भारतीय संस्कृति के इन्हीं संस्कारों से सराबोर नन्हें बच्चे सात समंदर पार से अपनों के बीच दीपावली मनाने पहुंचे। त्योहार की खुशियां गरीब बच्चों संग बांटने के लिए सब्जी, पौधे और चॉकलेट बेचकर पॉकेटमनी जुटाई और इससे गरीब बच्चों को खाना खिलाकर तोहफे देकर उनका त्योहार खुशमय बनाया।   


 

शांति नगर निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त बीपी अग्रवाल और डाकघर की एजेंट कमलेश अग्रवाल के तीन बेटे-बेटियों में छोटे पुत्र डॉ. अभिषेक अग्रवाल वर्ष 1995 में यूक्रेन चले गए थे। वहां कुछ दिन नौकरी करने के बाद वर्ष 2002 में स्कॉटलैंड आ गए।

यहां 2004 में रॉवर्ड गार्डन विवि में लेक्चरर हो गए। इस दौरान उनकी शादी कनाडा की लड़की स्नो से हुई जो एकाउंटेंट हैं। दंपती के दो संतान हैं। इनमें बड़ी बेटी नौ वर्षीय ऐला अग्रवाल कक्षा पांच और छोटा बेटा ऐड अग्रवाल किंग्स वेल्स स्कूल में कक्षा तीन के छात्र हैं।